चतरा, मई 27 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बलवादोहर जंगल के पास वज्रपात की चपेट में आने से जहां पत्नी की मौत हो गयी वहीं पति घायल हो गया। घटना सोमवार की दो बजे दिन के आसपास की है। मृतक बभने गांव निवासी रामजीत भारती की 40 वर्षीय पत्नी कलावती देवी है। घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को प्रतापपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घायल रामजीत भारती का इलाज प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायल रामजीत भारती ने बताया कि हम दोनों पति पत्नी कनवातरी जंगल में सुखी लकड़ी और दातून लाने गए थे, इसी बीच तेज बारिश होने लगी पानी से बचने के लिए एक इमली पेड़ के निचे खड़ा हो गए, जहां अचानक वज्रपात हुआ और चपेट में आने से हमारी पत्नी कलावती की मौत हो गई है। जबकि हम गंभीर रूप स...