गोड्डा, अप्रैल 30 -- गोड्डा। जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाके में मंगलवार सुबह तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है। मेघगर्जन के साथ कई इलाके में वज्रपात भी हुआ। इसी वज्रपात में दो मवेशियों की मौत हो गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी पहाड़पुर गांव के मोमिन टोला के रहने वाले अब्दुल मन्नान अंसारी के घर पर सुबह बज्रपात बात हो गया। जिसकी वजह से उनके गौशाला में आग लग गई और वह तबाह हो गया और गौशाला में मौजूद दो गोवंश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा बगल के झोपड़ी के सारे खपरैल टूट गए और एक पेड़ में भी आग लग गयी। अब्दुल मन्नान ने बताया कि सुबह लगभग 5:00 बजे जब तेज आंधी तूफान आने लगा, तो उन्होंने मवेशियों को बाहर से गौशाला के अंदर कर दिया और कुछ ही देर बाद तेज आवाज के साथ गौशाला में आग लग गयी। जाकर देखा तो दोनों मवेशी मृत थे और आग की...