बलिया, जुलाई 15 -- बलिया, संवाददाता। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस मर गई, वहीं दो उपकेंद्रों का कई जगह इंसुलेटर जल गया, जिससे करीब 23 घंटे सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लिहाजा सैकड़ों गांव के उपभोक्ता उमसभरी गर्मी से परेशान रहे। उधर, मौके पर पहुंचे लेखपाल और पशु चिकित्सक मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया। पशुपालकों ने प्रशासन सेआर्थिक मदद की गुहार लगाई है। रानीगंज हिसं के अनुसार बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपालनगर गांव में सोमवार को देर शाम तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो भैंस भर गई। गांव निवासी हरिशंकर यादव और वीरेन्द्र यादव की भैंस शाम को खेतों से चरने के बाद देर शाम घर आ रही थी कि इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिसके चपेट में आने से दोनों भैंस...