चतरा, जुलाई 14 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पथरा गांव में रविवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक दिव्यांग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान अनिल साव (38 वर्ष), पिता बिगु साव के रूप में हुई है। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रानीगंज, गया ले जाया गया है। बताया जाता है जब अनिल साव गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठे थे। तभी शाम को अचानक बारिश शुरू हो गई। वहां बैठे अन्य लोग बारिश से बचने के लिए अपने घरों को लौट गए, लेकिन शारीरिक अक्षमता के कारण अनिल समय रहते वहां से हट नहीं पाए। इसी दौरान तेज गरज के साथ पेड़ पर वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर वे बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत अनिल साव को प्राथमिक उपचार दिया और फिर बिना किसी द...