गया, जून 18 -- मानसून के प्रभाव से मंगलवार की देर रात गया जी शहर में तेज हवा, गरज व चमक के साथ भारी बारिश हुई। कई स्थानों पर वज्रपात गिरा। गया जी शहर में ठनका के मार से तीन ट्रांसफार्मर जल गए। तेज हवा व पानी से खटकाचक और खरखुरा ब्रह्मस्थान के पास पेड़ गिरा गया। ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से संबंधित इलाके में बिजली सप्लाई बाधित रही। एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि गया जी शहर में बिसार तालाब शादी-विवाह घर के पास, बोधगया के पचहट्टी और चंदौती में ट्रांसफार्मर पर ठनका गिर गया। इसके बाद बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। बुधवार को सुबह ट्रांसफार्मर ठीक कर सप्लाई शुरू की गई। बताया कि खटकाचक में बड़ा पेड़ बिजली तार पर गिर गया। इस कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। खटकाचक पीएसएस से जुड़े बिपार्ड, नैली, माड़नपुर व अक्षवट आदि इलाकों मे...