गोपालगंज, मई 7 -- गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। सोमवार की रात आयी तेज आंधी और बारिश ने जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। आंधी और वज्रपात की वजह से कुल 12 ट्रांसफार्मर जल गए। जबकि 22 खंभे टूटकर गिर पड़े। 24 घंटे के बाद प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल कर दी गई। जानकारी के अनुसार, फुलवरिया के इमिलिया मांझा, कुचायकोट, हथुआ के मटिहानी, सिधवलिया के महम्मदपुर, बरौली और बैकुंठपुर के 12 गांवों में 11 हजार केवीए की लाइन पर वज्रपात हुआ। इससे कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर जल गए। आंधी के दौरान पेड़ों की टहनियां गिरने से 22 खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे ट्रांसफार्मरों के तार टूट गए । बिजली बार-बार फॉल्ट कर ट्रिप हो रही थी। बिजली कंपनी की टीम ने सबसे पहले रात में ही पेट्रोलिंग कर क्षतिग्रस्त तारों को दुरुस्त किया और फॉल्ट को ...