दुमका, जुलाई 3 -- दुमका, प्रतिनिधि जरमुंडी थाना अन्तर्गत कलहूर पिंडारी गाँव में बारिश के साथ वज्रपात होने पर पिता सुदर्शन दर्वे (47) की मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से झुलस गई है। बेटी का इलाज जरमुंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात में बारिश हुई। सुदर्शन दर्वे का मवेशी बाहर बंधा हुआ था। बारिश होने पर वह मवेशी को शेड के अंदर लगा। मवेशी को शेड के अंदर लाने के बाद वह शौच के लिए चला गया और वज्रपात की चपेट में आ गया। वहीं बेटी को भी झटका लगा।आनन फानन में परिजनों ने दोनों को लेकर अस्पताल आए, चिकित्सक ने सुदर्शन दर्वे को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...