रामगढ़, मई 4 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी अचानक धूप तो कभी बारिश के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात से आत जनजीवन प्रभावित है। बीते गुरुवार को तेज हवा के साथ भारी बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से सोनडीमरा गांव निवासी बिशुन लाल महतो की पत्नी भूलिया देवी गंभीर रुप से घायल हो गई थी। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए रांची रिम्स ले गए। जहां पर इलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने अंचल अधिकारी से मुआवजे की मांग की है। गोला प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की संध्या जमकर बारिश हुई। इस बारिश ने एनएचईआई की खामियों को उजागर कर दिया है। बारिश के बाद जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण डीवीसी चौक के पास रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर पानी भर गया। सड़क पर ...