बलिया, अक्टूबर 5 -- बलिया। पिछले 24 घंटे से सक्रिय हुए मानसून के कहर से जन जीवन बुरी तरफ प्रभावित हो गया है। वज्रपात से घर की छतों में दरार आ गई है, वहीं तेज हवा से सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन घंटों बाधित रहा। बांसडीह हिसं के अनुसार शनिवार सुबह से रूक रूक कर हो रही बारिश कई स्थानों पर पेड़ गिरने से आवागमन भी बाधित रहा। तहसील परिसर में पानी जमा हो गया है। शुक्रवार की रात कस्बा के उत्तर टोला वार्ड नंबर 4 शांति देवी के तीन मंजिला घर की सीढ़ी वाले छत पर वज्रपात से छत क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आसपास के कई घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए, कई घरों की बिजली लाइन खराब होने से आपूर्ति ठप हो गई। गनीमत रही कि परिवार के लोग बाल बाल बच गए। कस्बा निवासी मनजी ने बताया कि उनका स्टेबलाइजर जल गया, सुधाकर तिवारी का इनवर्टर और पंखा, निठाली मिस्त्री का पंखा...