जहानाबाद, जुलाई 16 -- हुलासगंज थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव के बधार में हुई घटना हुलासगंज, निज संवाददाता। थाना अंतर्गत वलीपुर मौजा के बधार में खेत में काम कर रहे मजदूर की मौके पर मौत हो गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार के दस बजे के आसपास हल्की बूंदा बांदी के क्रम में वज्रपात की चपेट में खेत में काम कर रहे दुर्गापुर गांव निवासी 55 वर्षीय विनोद मांझी आ गया जिससे खेत में ही मौत हो गई। आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों ने तुरंत उसे खेत से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुखिया रंजीत कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार के साथ- साथ सीओ सदाब आलम पहुंचा गये। भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य दिलीप बिंद, श्याम पांडेय एवं दीपक चंद्रवंशी ने भी मामले की जानकारी ली तथा पीड़ित परिजनों को हरसंभव स...