लातेहार, सितम्बर 9 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की बसिया पंचायत के बसिया गांव में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका की पहचान बसिया सुनीता देवी(42) के रूप में हुई है। मृतिका के पति सुरेंद्र उरांव ने बताया कि उसकी पत्नी अपने घर के समीप खेत में कार्य कर रही थीं। तभी अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई। इसकी चपेट में आते ही वह बेहोश होकर गिर गईं। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के खबर मिलते ही गांव के लोग गमगीन हो गया। घटना की सूचना पर बालूमाथ पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। उधर स्थानी...