बांका, अगस्त 5 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव में अचानक ठनके की चपेट में आने से एक किशोर मुर्छित हो गया। जख्मी किशोर उक्त गांव के जितेंद्र सिंह का पुत्र सिट्टू कुमार (17) हैं। परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम वाकिंग कर गढ़ी मोहनपुर मैदान के समीप पीपल पेड़ के नीचे खड़ा था। इस बीच अचानक आकाशीय बिजली कड़कने लगी और अचानक ठनका पेड़ के समीप गिर गया। जिससे युवक मुर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देख मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर किशोर को उठाया, और परिजनों को जानकारी देने का काम किया। साथ ही परिजनों के साथ आनन - फानन में नजदीक के संग्रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। एक दिन पहले कष्टिकरी बहियार में ठनका गिरने से दो महिलाएं मु...