रांची, मई 21 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के निकट कल्याणपुर पंचायत के मंडेर गांव में बुधवार की दोपहर वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत हो गई। पशु मालिकों ने बताया कि दोपहर के समय अचानक से तेज हवा और बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए मवेशियों ने पास ही बरगद के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए, इसी बीच वज्रपात होने से तीनों मवेशियों की मौत हो गई। धनेश्वर उरांव, सुनील उरांव, नागेंद्र उरांव इन तीनों किसानों कि मवेशियों की मौत वज्रपात से हुई है। मवेशियों की मौत होने से किसानों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, किसानों ने कहा कि अब खेती का समय आ गया है, इस बीच उनकी मवेशियों की मृत्यु हो गई,जिसके कारण किसान अपने खेतों की जुताई समय पर नहीं कर पाएंगे। ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी, कल्याणपुर पंचायत के मुखिया महेश मुंडा को दी गई है,...