जमुई, सितम्बर 29 -- जमुई, निज संवाददाता जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जितुआडीह झुंडों गांव स्थित खेत की ओर गए स्वर्गीय जय किशोर मंडल के 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार वाले मृतक अमित कुमार के शव को लेकर शनिवार की देर रात सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सदर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। रात ज्यादा होने की वजह से डीएम के आदेश के बाद देर रात डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम कर शव को परिजन के हवाले कर दिया गया। परिजन ने बताया कि अमित कुमार हमेशा की तरह धान की खेत को देखने के लिए गए थे। इसी दौरान बूंदाबांदी बारिश शुरू हुई और वज्रपात हो गई। जिससे अमित कुमार की मौत हो गई। अमित कुमार की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन के ची...