रांची, मई 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य के किसी भी कोने में वज्रपात या किसी भी प्रकार की आपदा में अगर किसी की मृत्यु होती है, तो पीड़ित परिवार को एक सप्ताह के भीतर मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसे वह सुनिश्चित करेंगे। डॉ. अंसारी ने यह भी कहा कि दुख की घड़ी में प्रेम, करुणा और सहानुभूति किसी भी धार्मिक पहचान से कहीं बड़ी होती है। भाजपा जहां लोगों की भावनाओं से राजनीति करती है, वह दिन-रात बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा में समर्पित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...