गिरडीह, सितम्बर 23 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुड़को में वज्रपात की घटना की घटना में शिव मंदिर का गुम्बद क्षतिग्रस्त हो गया। मंदिर में वज्रपात की घटना से ग्रामीणों के बीच संशय की स्थिति बन गई है। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जाता है कि सोमवार देर शाम पीरटांड़ क्षेत्र में तेज गर्जन के साथ जमकर बारिश हुई। इस दौरान वज्रपात की घटना में कुड़को शिव मंदिर मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना में शिव मंदिर का गुम्बद क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है। गांव के महेंद्र महतो ने कहा कि सोमवार देर शाम अचानक तेज बारिश के साथ गर्जन व वज्रपात हुआ। वज्रपात की घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि मंदिर में किसी के नहीं रहने के...