बांका, सितम्बर 12 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। गुरुवार दोपहर दो बजे प्रखंड के कैथा पंचायत के बेलसिरा गांव के 45 वर्षीय किसान रामकुमार यादव की वज्रपात में मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए फुल्लीडुमर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय वह समीप के बहियार में घास काट रहा था। जहां अचानक आई बारिश के बीच हुई वज्रपात के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। जिसे देखने अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर अस्पताल पहुंचकर पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार ने जार-बेजार रो रही मृतक की पत्नी संजुला देवी एवं पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन ...