गिरडीह, सितम्बर 10 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के पर्वतुडीह टोला टकाबाद स्थित सरजू राणा के घर पर मंगलवार को करीब तीन बजे दिन में वज्रपात हुआ। जिसमें एक ही परिवार के एक ढाई माह की बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गये। घटना के बाद परिजन घायल हुई निधि कुमारी ढाई माह, पेड़ा देवी 42 वर्ष व लोचो देवी 65 वर्ष को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी ले गए। जहां चिकित्सा कर्मियों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची निधि कुमारी एवं पेड़ा देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया। इस सम्बंध में बताया कि टकाबाद गांव के सरयू राणा के परिवार के लोग मंगलवार को अपने घर में थे। दोपहर बाद परिवार की एक महिला पेड़ा देवी अपने घर के छत पर गेंहू उठाने गई थी। इसी क्रम में अचानक वज्रपात की घटना हो गई। जिसकी चपेट में आकर पेड़ा देवी समेत ...