औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- कुटुंबा प्रखंड के तेलहारा पंचायत के हड़िया गांव में वज्रपात के कारण ट्रांसफार्मर जल गया। घटना शुक्रवार की देर शाम तेज आंधी और बारिश के दौरान हुई। इसके बाद पूरे गांव में अंधेरा छा गया और ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अरविंद सिंह, गुलशन कुमार, अमोद पासवान, बिपिन मेहता, राजकिशोर सिंह, छोटू कुमार और देवानंद सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। रात भी अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है। इन्वर्टर काम नहीं कर रहा और मोबाइल चार्जिंग बंद हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और विद्युत पर निर्भर अन्य घरेलू कार्य भी ठप हैं। सिंचाई के कामों में भी समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। अधिकारियों ने...