औरंगाबाद, जून 24 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा थाना क्षेत्र के अतरौली निवासी अमर कुमार के वज्रपात से असामयिक निधन पर स्थानीय लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन विभाग से मृतक के परिवार को अनुग्रह अनुदान राशि शीघ्र प्रदान करने की मांग की है। बताया कि अमर अपने परिवार का एकमात्र सहारा था, और उसके पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर निजी अस्पताल में भर्ती हैं। संवेदना जताने वालों में मुकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, विकास यादव और प्रकाश कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...