गढ़वा, मई 20 -- गढ़वा, हिटी। सोमवार शाम को बदले मौसम के मिजाज के बीच आंधी के साथ शुरू हुए बारिश और वज्रपात ने कहर बरपाया है। वज्रपात की चपेट में आने से मेराल में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। वहीं गढ़वा-चिनिया मार्ग में सुगवा दामर के पास सोमवार शाम सड़क निर्माण कार्य कर रहे तीन मजदूर भी वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गए। उधर मेराल में वज्रपात की चपेट में आने से मौत की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। वहां पहुंचे मृतकों के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। वज्रपात की चपेट में आने से घायल हुए मजदूरों में मेराल थानांतर्गत कोलोदोहर गांव निवासी भौचाल भुइयां की पत्नी राजमती देवी, गेरुआ सोती गांव निवासी बैजनाथ राम की पत्नी बेबिया देवी और पलामू जिलांतर्गत के मनिका गांव निवासी विफन राम का पुत्र अरविंद कुमार शामिल हैं। ...