धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। मॉनसून में बारिश के साथ बिजली कड़कना या गिरना आम बात है। इससे बचने के लिए खुद की सावधानी जरूरी है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रचार-प्रसार कराया जाता है। सामान्यता बारिश के दौरान पेड़ के नीचे रहने, बिजली और मोबाइल के टावर के नजदीक होने एवं पानी के करीब होने के कारण लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाते हैं। धन रोपनी करने वाले या खेत में हल चलाने वाले लोग मेघ गर्जना के दौरान सूखे स्थान पर चले जाएं। डीसी आदित्य रंजन ने बुधवार को जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग सावधानी बरतें। आकाशीय बिजली कड़कने के समय घरों के अंदर ही रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...