वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। पिंडरा के भरतपुर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की है। वज्रपात से गांव के राजकुमार पाल की पत्नी हीरामानी पाल गंभीर रूप से झुलस गईं। यही नहीं उनकी 25 भेंड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। सांसद वीरेंद्र सिंह ने मौके से ही डीएम से वार्ता कर तत्काल 20 लाख रुपये मुआवजा और झुलसी महिला के उपचार के लिए 50 हजार रुपये दिलवाने के लिए जरूरी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में जन एवं पशुहानि अत्यंत दुखद होती है। शासन-प्रशासन का यह कर्तव्य है कि वह पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करे। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव 'लक्कड़, सुनील सोनकर, बाबूलाल यादव, रामबालक पटेल, पिंटू पाल शामिल रहे।

हिंदी हिन...