लातेहार, जून 6 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र भगिया पंचायत के सीरम गांव में बारिश के दौरान हुई वज्रपात के चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कलावती देवी का दो गाय एवं कालो देवी का एक गाय खेतों में चारा खा रहे थे । इसी दौरान बारिश होने लगी और मवेशी पेड़ के नीचे पानी से बचने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान वज्रपात हुई। जिसके चपेट में आने से घटनास्थल पर ही तीनों मावेशियों की मौत हो गई। उधर इस घटना के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और मदद का भरोसा दिया। मौके पर कामेश्वर महतो, जगन्नाथ यादव, दिलाल यादव, नरेश यादव, अशोक यादव, धनेश्वर यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। फोटो:-9- मृतक पशु को देखते भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...