चतरा, मई 5 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। कान्हाचट्टी प्रखंड के लारा लूटूदाग गांव में रविवार की देर शाम अचानक बिजली कड़कने से एक 75 वर्षीय महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस संबंध में घर वालों ने बताया कि देर शाम घर के बाहर एक 75 वर्षीय किसनी देवी जो राज किशोर यादव की दादी थी चापानल पर घर के बाहर बर्तन मांज रही थी, ईसी बीच अचानक आसमानी बिजली कड़की, जिससे महिला की मौत हार्ट अटैक से हो गई। घरवालों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बाहर ले जाना चाह रहे थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घर वालों ने उनका अंतिम संस्कार गांव के घाट पर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...