कोडरमा, अप्रैल 10 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के पपलो पंचायत अंतर्गत विधनिया मौजा में संचालित संत मौर्य निजी स्कूल में हुई वज्रपात क़ी घटना में आठ छात्र- छात्राएं घायल हो गए। हालांकि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। घायलों का इलाज़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मरकच्चो में किया जा रहा है। घटना बुधवार लगभग साढ़े 11.30 बजे क़ी है। घायलो में क्लास छह की 10 वर्षीय रौशनी कुमारी,क्लास एक की छः वर्षीय रिया कुमारी,क्लास छह की 11 वर्षीय अनिशा कुमारी,क्लास 10 वीं की 15 वर्षीय सुजाता कुमारी,10 वीं की ही 15 वर्षीय अंजुम खातून,क्लास छह की 10 वर्षीय प्रिया कुमारी,नर्सरी की आठ वर्षीय संजना कुमारी,यूकेजी की छः वर्षीय रितेश यादव के नाम शामिल हैं। जानकारी के अनुसार स्कूल में लगाए गए सभी बेंच लोहे के थे, जिस पर बैठ कर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान बारिश के साथ ह...