गुमला, मई 18 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के कोटामाटी गांव निवासी 30 वर्षीय सलीमा खातून शनिवार को वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शनिवार अपराह्न की है। सलीमा उस समय अपने घर के दरवाजे के पास बैठी थी। इसी दौरान बारिश के साथ अचानक बज्रपात हुआ और वह इसकी चपेट में आ गई। परिजनों द्वारा तत्काल उसे सीएचसी घाघरा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।घटना के समय सलीमा के दोनों बच्चे घर के दूसरे कमरे में थे, जिससे वे सुरक्षित बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...