मिर्जापुर, सितम्बर 17 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l जंगल से लकड़ी लेकर वापस घर आ रही महिला के उपर बुधवार को दोपहर में आकाशी बिजली गिरने से मौत हो गई है। क्षेत्र के बेलगवा गांव निवासी 45 वर्षीय उर्मिला मुरलिया जंगल से जलौनी लकड़ी लेकर घर वापस आ रही थी। सुखड़ा बाध पर पहुंची गरज चमक के साथ बिजली गिरने से घायल हो गई। उर्मिला के साथ गए गांव निवासी दो लोग बाल-बाल बच गए l साथियों की सूचनापर पहुंची एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई l जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर उर्मिला का पति रंजन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल रहा । उर्मिला दो बेटों 12 वर्षीय प्रदीप, नौ वर्षीय संदीप की मां थी । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि महिला के उपर अकाशी बिजली गिरने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को पोस्ट...