मुंगेर, मई 22 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। बुधवार की शाम 6.30 बजे दुर्गापुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 14 वर्षीय गोकुल कुमार पिता शंभू यादव की मौत हो गयी। गोकुल कुमार शाम में बारिश के बाद घर से बाहर कुछ ही दूर निकला था कि वह वज्रपात की चपेट में आकर अचेत हो गया। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाई एवं तीन बहनों में सबसे बड़ा था। सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। अंचल अधिकारी ने बताया कि वज्रपात से मौत की सूचना मिली है। नियमानुसार परिजन को मुआवजा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...