रांची, जून 29 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड की स्वर्णरेखा नदी साल्हन के पास वज्रपात से पिता-पुत्र समेत तीन लोग झुलस गए। घटना रविवार की शाम पांच बजे की है। मानकी ढीपा निवासी कपिल महतो अपने पुत्र मोहन महतो और तुरूप निवासी महादेव स्वांसी के साथ सालहन मड़ई के बगल में स्थित खेत में बिचड़ा करने गया था। बिचड़ा करने के बाद शाम में तीनों खेत के मेड़ पर बैठकर नाश्ता करने लगे। मोहन महतो अपने एक हाथ में मोबाइल देखते हुए नाश्ता कर रहा था। इसी बीच हल्की बारिश शुरू हो गई और उसी दौरान वज्रपात हुआ। वहीं मोबाइल जोर धमाके के साथ विस्फोट कर गया। इस दौरान मोहन महतो का दायां हाथ समेत कपिल तथा महादेव भी झुलस गए। ग्रामीणों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अनगड़ा ले गए, जहां परिजन तीनों को स्वर्णरेखा अस्पताल टाटीसिलवे ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...