चतरा, सितम्बर 21 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के गढ़वाली गांव के संतरामपुर टोला में शनिवार को घटे वज्रपात की घटना में तीन बकरी और एक बछड़े की मौत हो गई। सभी मवेशी संतरामपुर टोला के कमल ठाकुर का था। कमल ठाकुर ने बताया कि उसके सभी मवेशी घर से कुछ दूरी पर कर रहे थे। इसी दौरान बारिश होने लगी तीनों बकरी और बछड़ा एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हो गया और सभी की मौत हो गई। मवेशियों की मौत से पशुपालक को आर्थिक क्षति पहुंची है। स्थानीय मुखिया साधना सिंह ने मवेशी पालक के माध्यम से सीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...