गढ़वा, मई 20 -- गढ़वा, हिटी। सोमवार दोपहर बाद मौसम में आए बदलाव के काारण तेज आंधी के साथ बारिश और वज्रपात की घटना में जिलांगर्तत विभिन्न क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। जिलांतर्गत मेराल थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में वज्रपात की चपेट में आने से एक छात्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। वहीं जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी तेज आंधी और गरज के साथ बारिश हुई। जिलांतर्गत मेराल थाना क्षेत्र में आंधी, बारिश और वज्रपात की घटना हुई। वज्रपात की चपेट में आने से दो अलग-अलग गांवों प्रखंड मुख्यालय के पूर्वारा टोला निवासी विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन का इकलौता पुत्र 18 वर्षीय तरुण कुमार देव, लखेया गांव निवासी 65 वर्षीय शंभू बैठा और रेजो गांव निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र की मौत हो गई। तीनों घायलों को परिजनों न...