रांची, जुलाई 22 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड अंतर्गत जरियागढ़ थाना क्षेत्र के तिलमी गांव निवासी 50 वर्षीय रामू गोप की मंगलवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामू गोप दोपहर का खाना खाने के बाद करीब 1:30 बजे बैल और बकरी चराने गांव के समीप चुटिया टोली सीमाना क्षेत्र में गए थे। इसी दौरान लगभग दो बजे हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से रामू गोप की मौके पर ही मौके पर ही मौत हो गई। बगल खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही जरियागढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और पंचनामा कर शव को खूंटी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी दहाड़ मारते हुए घटनास्थल पहुंची, जिससे माहौल गमगीन हो गया। मौके पर पहुंची कर्रा अंचलाधिकारी वंदना ...