गुमला, जून 22 -- जारी। जारी के जरमाना गांव में वज्रपात की चपेट में आने से किसान निकोदिम तिर्की के चार मवेशियों की मौत हो गयी। पीड़ित किसान के मुताबिक वे अपने सभी बैल को लेकर चराने गये थे,तभी तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने लिए वे अपने मवेशियों के साथ बरगद पेड़ के नीचे चले गये। इसी दौरान ठनका गिरने से मवेशी उसके चपेट में आ गये और मौके पर ही दो बैल व दो बाछी की मौत हो गयी। खेतीबाड़ी के सीजन में मवेशियों की मौत से किसान मर्माहत है। उसे इस बात की चिंता सता रही है कि अब वह खेती कैसे करेगा और परिवार को भरण-पोषण कैसे होगा। पीड़ित किसान ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...