गोड्डा, मई 18 -- गोड्डा। गोड्डा में शनिवार को करीब आधे घंटे की बारिश हुई , जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली , लेकिन बारिश के साथ हुए वज्रपात ने एक वृद्ध व्यक्ति की जान ले ली । घटना नगर थाना क्षेत्र के कौड़ी बहियार गांव का है , जहां शाम में तेज बारिश और वज्रपात के बीच एक वृद्ध व्यक्ति अपने पशु गाय और भैंस को लेकर घर लौट रहे थे । इसी बीच वज्रपात हुआ जिससे वो गिरकर अचेत पड़ गए । आसपास के लोगों की जब नजर पड़ी तो सभी लोग दौड़कर आए और वृद्ध को उठाकर घर लाए , जहां से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया , लेकिन सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृतक व्यक्ति का नाम जगदीश यादव था , जिनकी उम्र करीब 60 वर्ष थी । इस घटना की सूचना के बाद घर परिवार और रिश्तेदार भी सदर अस्पताल पहुंच गए और मृतक की पत्नी और बच्चों का रो रो क...