गोड्डा, जून 24 -- सुन्दरपहाड़ी(एक संवाददाता)। सुन्दरपहाड़ी प्रखंड के ग्राम कुशमाहा प्रधान टोला में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला सुरती देवी पति मैनेजर मड़ैया घायल हो गई।जिसका इलाज सुन्दरपहाड़ी सामुदायिक केंद्र में चल रहा है सुरती देवी को आकाशीय बिजली के झटका से माथा के लीलार और बाया हाथ में झुलस कर घायल हो गई।चिकित्सक के अनुसार फिलहाल घायल महिला खतरे से बाहर है और दवा सूई चल रहा है सुधार हो रहा है जिसमें दो तीन दिन इलाज के बाद उसे घर जाने के लिए छोड़ा जा सकता है। वहीं घायल महिला सुरती देवी के पुत्र सुरेश मड़ैया ने बताया कि रविवार को जोरदार वर्षा के बीच दिन के करीब 12 बजे के आस पास आकाशीय बिजली कड़ककर घर के बगल निकट में ही गिरा जिससे उसकी मां को बिजली का झटका लगा और माथा के लीलार और बाया हाथ चपेट में आकर झुलस गई और फोका ह...