जामताड़ा, सितम्बर 23 -- वज्रपात की चपेट में आने से अधेड़ की मौत कुंडहित, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत महुला ग्राम में सोमवार की दोपहर वज्रपात से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान उज्जवल घोष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक उज्जवल घोष अपने घर से 200 मीटर दूरी पर स्थित खेतों में बांधे गए अपने मवेशी को लाने गए थे। इसी दौरान हुए वज्रपात के चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उज्जवल घोष की मौत की खबर से पूरे गांव के लोग स्तब्ध रह गए। वहीं उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी अशोका घोष ने बताया कि दोपहर में मौसम खराब हो गया था बारिश होने की संभावना थी जिस वजह से उनके पति खेतों में बांधे गए मवेशियों को वापस लाने के लिए निकले थे। इसी दरम्यान वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर पहुंच...