सिमडेगा, अगस्त 19 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के टुटीकेल पंचायत के रायबेड़ा पेसार डांड़टोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने के कारण तीन किसानों के मवेशी की मौत हो गई। जिसमें सिमोन डुंगडुंग, संगराज डुंगडुंग और सेमन डुंगडुंग का मवेशी शामिल है। बताया गया कि वज्रपात की चपेट में आकर चार मवेशियों की मौत हो गई। बताया गया कि सोमवार की शाम करीब चार बजे अचानक वज्रपात की चपेट में आकर चार मवेशी की मौत हो गई। पीड़ित किसानों ने पशुपालन विभाग और प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। बानो के कुसूम पाहनटोली में भी दो मवेशियो की हुई मौत प्रखंड के बड़काडुईल पंचायत स्थित कुसूम पाहनटोली गांव में मंगलवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत हो गई। बताया गया कि गांव निवासी सिबियुस लोमगा अपने दो मवेशी को पेड़ के नीचे बांध दिया था। इसी क्रम म...