चंदौली, सितम्बर 19 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली के राउतपुर गांव में वज्रपात से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वज्रपात की चपेट में आने से आधा दर्जन बकरियां भी मर गईं। घटना से बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के राउतपुर निवासी 25 वर्षीय पवन यादव बकरियों को चराने के लिए सिवान की ओर गया था। इस दौरान बुधवार शाम गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। वहीं वज्रपात की चपेट में बकरी पालक युवक और छह बकरियां आ गईं। इससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया और आधा दर्जन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों और परिजनों ने तत्काल झुलसे युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टरों ने...