सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद जिले के शिवहर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनें अनुमंडल कार्यालय के निकट स्थित कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के कार्यालय भवन स्थित वज्रगृह में सुरक्षित रखी गई हैं। वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर चौकसी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के सशस्त्र जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर 24 घंटे सुरक्षा में तैनात हैं। वज्रगृह के अंदर सीलबंद कक्ष के बाहर जवानों की दो-स्तरीय निगरानी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मंगलवार की देर रात पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में ईवीएम रखने वाले कक्ष को विधिवत सील किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह में ईवीएम को मंगलवार की रात जमा कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...