छपरा, अक्टूबर 24 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। शहर के बाजार समिति के प्रांगण में बनाये गये ईवीएम वज्रगृह व मतगणना केंद्र से संबंधित किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण शुक्रवार को जिला पदाधिकारी ने किया। वज्रगृह और मतगणना केंद्र की व्यवस्था को हर हाल में फुलप्रूफ बनाने का टास्क संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। जिलास्तरीय पदाधिकारियों, नगर आयुक्त, छपरा व भवन प्रमंडल,पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ डीएम अमन समीर ने बाजार समिति का स्थलीय निरीक्षण किया। संपूर्ण परिसर में काफी संख्या में निजी वाहनों के आवागमन को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार व पीछे के प्रवेश द्वार पर ड्रॉप गेट लगाकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। साथ ही शनिवार से मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक परिसर के अंदर पूर्ण रूप से निजी वा...