मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को बाजार समिति स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, उनकी मॉनिटरिंग, सुरक्षा घेराबंदी व पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा की। डीएम ने निगरानी के लिए तैनात विस क्षेत्रों के उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर फीडबैक लिया। डीएम ने बताया कि वज्रगृह व मतगणना केंद्र की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल की तीन स्तरीय तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हों...