मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बने वज्रगृह में मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। इसका निर्देश सीएस डॉ. अजय कुमार ने सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा को दिया है। मेडिकल टीम में डॉक्टर के साथ पारा मेडिकल स्टाफ भी रहेंगे। सीएस ने वज्रगृह पर मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस की भी तैनात करने का निर्देश दिया है। किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। वज्रगृह पर गुरुवार से ही मेडिकल टीम और एंबुलेंस की तैनाती रहेगी। टीम में रोस्टर के आधार पर डॉक्टर और पारा मेडिकल टीम की तैनाती करने का निर्देश सीएस ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...