औरंगाबाद, नवम्बर 12 -- जिले के सभी 2279 मतदान केन्द्रों से ईवीएम को जमा करने का कार्य मंगलवार की देर रात तक चलता रहा। हजारों की संख्या में मतदान कर्मी रात में औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज पहुंचे। यहां उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। रात में काफी ठंड पड़ने के बावजूद मतगणना कर्मी और सुरक्षा बल मशीनों को जमा करने में जुटे रहे। दूसरी ओर सिन्हा कॉलेज में बनाए गए काउंटर पर सभी मशीनों का मिलान करते हुए उसे जमा कराया गया। इसके बाद उनके लिए बनाए गए अलग-अलग वज्रगृह में मशीनों को सुरक्षित रखा गया। विधानसभा के लिए तैनात प्रेक्षकों के अलावा निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सिन्हा कॉलेज पर मतदान कर्मियों के पहुंचने के दौरान यहां जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई। एक बार में हजारों गाड़ियों के यहां पहुंचने के कारण थोड़ी परे...