जहानाबाद, नवम्बर 12 -- मंगलवार की शाम से आधी रात के बाद तक चलता रहा ईवीएम जमा करने का सिलसिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्र से एसएस कॉलेज में लायी गयी ईवीएम जहानाबाद, नगर संवाददाता जिले की तीनों विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को संपन्न मतदान के बाद जहानाबाद के एसएस कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम और वीवीपैट लाया गया। इसे बुधवार को जिले के सभी प्रेक्षकों, डीएम अलंकृता पांडे और एसपी विनीत कुमार की मौजूदगी में अलग-अलग हॉल में विधानसभावार बने वज्र गृह में सील किया गया। इसकी सुरक्षा व्यवस्था में शिफ्टवार जवानों को तैनात किया गया है। मंगलवार की शाम से देर रात तक ईवीएम जमा करने का सिलसिला चलता रहा। मतगणना के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल बनाये जाएंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर की सुबह आठ बजे से प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग ह...