भागलपुर, नवम्बर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शनिवार की देर रात अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने संयुक्त रूप से वज्रगृह परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर टाउन थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने परिसर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान वज्रगृह परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, गश्ती व्यवस्था, प्रवेश और निकास द्वार की सुरक्षा, तथा रोशनी व्यवस्था की भी जांच की। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वज्रगृह हर दृष्टि से महत्वपूर्ण है, इसलिए यहां सुरक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव...