बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- वज्रगृह की सुरक्षा में न बरतें किसी तरह की कोताही 24 घंटे सुरक्षा की मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से करें उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा फोटो मनोज चुनाव - जवाहर नवोदय स्कूल में बनाये गये वज्रगृह का निरीक्षण करते उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह। शेखपुरा, निज सम्वाददाता। पटना के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने शहर के नवोदय विद्यालय में बनाये गये वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। वज्रगृह के भीतर और बाहर की सुरक्षा का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने सुरक्षा में मौजूद सुरक्षा बलों तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से भी सुरक्षा संबंधी फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्षों का ज...