छपरा, नवम्बर 2 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। शहर के बाजार समिति के प्रांगण में बनाये गये ईवीएम वज्रगृह और मतगणना केंद्र से संबंधित किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम जिला पदाधिकारी ने रविवार को किया। वज्रगृह व मतगणना केंद्र की व्यवस्था को हर हाल में फुलप्रूफ बनाने का टास्क संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। जिला स्तरीय पदाधिकारियों, नगर आयुक्त, छपरा व भवन प्रमंडल,पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ डीएम अमन समीर ने बाजार समिति का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अलावा उक्त परिसर से पूर्ण रूप से जल जमाव को हटाने, सभी प्रकार के मलबे को हटाने व सभी स्थलों का समतलीकरण करने के लिये संबंधित कार्यपालक अभियंताओं और नगर निगम को आवश्यक निर्देश देते हुए उक्त सभी कार्य को सोमवार तक निश्चित रूप से संपन्न कराने पर बल दिया।डीएम ने अधिकारिय...