मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इस क्षेत्र को "बज्जिका आर्ट एंड क्राफ्ट क्लस्टर" के रूप में विकसित करने की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए ठोस पहल भी की जा रही है। ये बातें गुरुवार को बीआरए बिहार विवि के सीनेट हॉल में बज्जिका कला की पुनः खोज विषय पर आयोजित व्याख्यान एवं सम्मान समारोह में कार्यक्रम के संचालनकर्ता राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) दिल्ली के लेदर डिजाइन विभाग के अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वल अंकुर ने कहीं। यह व्याख्यान भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा एनआईएफटी, दिल्ली को दिए गए शोध अनुदान के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट अनवीलिंग ऑफ बज्जिका आर्टिस्टिक ट्रेडिशन के तहत आयोजित किया गया। डॉ. अंकुर के व्याख्यान में उपस्थित श्रोताओं ने बज्जिका क्षेत्र की प्राचीन कलात्मक परंपरा, उसके स्वरूप, तकनीक, ...