नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- दिल्ली में वजीराबाद तालाब की जल भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए DJB (दिल्ली जल बोर्ड) ने काम शुरू करते हुए उसकी सफाई की दिशा में कदम उठा लिए हैं। इस दौरान बोर्ड ने तालाब से गाद निकालने और उसकी सफाई करने के लिए इच्छुक कंपनियों से निविदाएं बुलवाई हैं। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने जो निविदा जारी की है, उसमें 25 करोड़ रुपए की लागत से काम करने और तालाब से 3.63 लाख क्यूबिक मीटर गाद निकालने के लिए इच्छुक कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। डीजेबी तालाब को साफ करवाते हुए उसकी संग्रहण क्षमता बढ़वाना चाहती है, ताकि उसमें ज्यादा से ज्यादा पानी आ सके और दिल्ली वालों को उपलब्ध करवाया जा सके। अनुमान के अनुसार तालाब से गाद निकालने के बाद तालाब में पानी की जल क्षमता लगभग 100 मिलियन गैलन प्रति दिन (MGD) बढ़ जाएगी। डीजेबी के एक अध...